-
Advertisement
धर्मशाला में कल 12 केंद्रों पर होगी एचएएस की परीक्षा, तीसरी आंख का रहेगा पहरा
HAS Exam: धर्मशाला। धर्मशाला में रविवार 30 जून को आयोजित होने वाली एचएएस परीक्षा(HAS Exam) के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी (CCTV) की निगरानी में होगा। यह जानकारी एडीसी सौरभ जस्सल (ADC Saurabh Jassal) ने शनिवार को एचएएस परीक्षा के संचालन की तैयारियों की समीक्षा बैठक (Review meeting)की अध्यक्षता करते हुए दी।
केंद्रों में 2855 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में एचएएस परीक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय में दो सेंटर बनाए गए हैं जबकि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट, आईटीआई दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पास्सु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्यारा, डीएवी पब्लिक स्कूल कोतवाली, सेक्रेड हर्ट स्कूल सिद्ववाड़ी, बीएड कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वायज धर्मशाला में केंद्र निर्धारित किए गए हैं इन केंद्रों में 2855 अभ्यर्थी (Candidates) परीक्षा देंगे।
एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा
एडीसी सौरभ जस्सल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा दस बजे से दो बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में गैजेट ले जाने पर रोक रहेगी इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।