-
Advertisement
दिल की मरीज महिला ने IGMC Shimla में तोड़ा दम, Corona की भी हुई पुष्टि
नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला( IGMC Shimla) रेफर की गई एक बुजुर्ग महिला की बीमारी से मौत( Deadh) हो गई है। मृतक महिला में कोरोना (Corona Infection) की भी पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज नाहन (Nahan) में महिला की कोरोना टेस्ट ( Corona test) लिया गया था, जो पॉजिटिव मिला। जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 67 वर्षीय महिला दिल की मरीज (Heart-patient woman) थी। साथ ही वह सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी।
ये भी पढ़ेः Polytechnic की परीक्षा में Corona Positive अभ्यर्थी नहीं बैठ सकेंगे, इनके लिए रहेगा ये इंतजाम
बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज नाहन से बीते दिन दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर किया गया था। जहां रात को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने की है। उन्होंने बताया कि महिला हार्ट की मरीज थी और सांस लेने की समस्या से भी पीड़ित थी। बीते कल उसे नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां रात को उसकी मौत हो गई है।