-
Advertisement
ब्यास और पार्वती नदी ने दिखाया रौद्र रूप लोगों में दहशत का माहौल
हिमाचल में बीती रात से हो रही भारी बारिश ने नदियों उफान पर हैं। जिला कुल्लू में बहने वाली बयास नदी और पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को नदी नालों के आसपास ना जाने की हिदायत दी है। ब्यास नदी में बाढ़ आने से बाहंग गांव खतरे की जद में आ गया है। जिला प्रशासन ने नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों को एहतियात के तौर पर खाली करवा दिया है। बयास के रौद्र रूप को दुख कर लोगों में दहशत का माहौल है। भारी बारिश से मनाली.लेह और ग्रांफू.काजा और उदयपुर .पांगी मार्ग भी बंद हो गया है।