-
Advertisement
हिमाचल में लंबे अंतराल के बाद उड़ान भरेगी Heli Taxi, उड़ानों का रहेगा ये शेड्यूल
चंडीगढ़/शिमला। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल (Himachal) में करीब-करीब तीन माह के लंबे अंतराल के बाद हेली टैक्सी (Heli taxi) सोमवार से शुरू होने जा रही है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद पहले दिन यानी सोमवार को चंड़ीगढ़-शिमला और भुंतर के बीच हेली टैक्सी सेवा शुरू होगी। चंडीगढ़ से शिमला आने-जाने के लिए 2880 रुपये चंड़ीगढ़ से भुंतर (Bhuntar) आने-जाने के लिए 3200 रुपये प्रति सीट किराया चुकता करना होगा। पवनहंस के चंडीगढ़ स्थित प्रबंधक मोहिता के मुताबिक अभी किराए में किसी भी तरह की बढ़ोतरी या कटौती नहीं की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
सप्ताह में तीन दिन होंगी उड़ानें
पवनहंस की तरफ से11 सीटर हेली टैक्सी में चंड़ीगढ़ से शिमला और भुंतर के बीच सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ानें होंगी। हेली टैक्सी चंड़ीगढ़ (Chandigarh) से शिमला के लिए सुबह 10 बजे उड़ान भरेगी और 10.30 बजे शिमला (Shimla) पहुंचेगी। शिमला से 10.50 बजे भुंतर को उड़ान भरकर 11.40 बजे भुंतर में लैंड करेगी। इसके बाद भुंतर से शिमला के लिए 12 बजे और 12.50 बजे शिमला पहुंचेगी। इसके बाद शिमला से चंड़ीगढ़ के लिए रवाना होगी। इसी तरह मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चंड़ीगढ़ से शिमला और कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पर पवनहंस की उड़ानें होंगी।