-
Advertisement
पसीने से हेलमेट का हो गया है बुरा हाल, इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगी परेशानी
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में घर से बाहर निकलना किसी सजा से कम नहीं है। बात अगर करें टू-व्हीलर राइडर्स की तो उनको तेज गर्मी में हेलमेट पहनकर बाइक चलानी पड़ती है, जिस कारण उन्हें पसीने परेशान होना पड़ता है। आज हम आपको हेलमेट से होने वाली परेशानियों से निजात पाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
बता दें कि भारत समेत कई देशों में ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहनकर टू-व्हीलर चलाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, गर्मियों में हेलमेट पहनकर काफी पसीना आता है, जिसके चलते इसकी अच्छी तरह से साफ-सफाई करना बेहद जरूरी है।
गौरतलब है कि गर्मियों में पसीना आना एक आम बात है। राइडिंग के समय हेलमेट लगाने से पहले अपने सिर पर रुमाल बांध ले। ऐसा करने से आपके सिर का पसीना रुमाल पर लगेगा और आपकी हेलमेट भी पसीने से गंदी नहीं होगी। वहीं, कुछ हेलमेट खोलकर भी धुल जाते हैं।
नहीं करें ऐसी गलती
हेलमेट को साफ करने की आदत बना लें। हेलमेट को साफ करने के लिए साबुन के गुनगुने पानी के साथ कपड़े या स्पंज की मदद से इसे अंदर और बाहर से साफ कर लें। इसके अलावा आप स्प्रे की मदद से भी हेलमेट को साफ कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हेलमेट को साफ करने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल ना करें। दरअसल, केमिकल हेलमेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
खराब हो सकती है हेलमेट
बहुत बार ऐसा होता है कि लोग अपनी हेलमेट बाइक पर ही टांगकर छोड़ देते हैं। जबकि, हेलमेट का मेटेरियल हैवी टेम्परेचर और डायरेक्ट सनलाइट से खराब हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से परहेज करना चाहिए।
आने लगती है बदबू
ध्यान रहे कि हेलमेट से बदबू आने पर डिओडराइजर या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप किसी ऐसी चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो बदबू को सोख लेता हो।
अच्छी तरह करें साफ
हम देखते हैं कि बाइक चलाते वक्त अक्सर हेलमेट के वेंट्स में धूल, मिट्टी फस जाती है। इसलिए इसको अच्छी तरह से साफ करें। हेलमेट के वेंट्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें। दरअसल, वेंट्स के साफ रहने से राइडिंग के दौरान एयर फ्लो ठीक बना रहता है।
यह भी पढ़े:कार के बेसिक स्ट्रक्चर से छेड़छाड़ करना पड़ सकता है भारी, गलती से भी मत करना ये काम