-
Advertisement
आफत की बारिश में लापता 22 लोगों की खोज 15 सितंबर तक करेगी पुलिस
कुल्लू/मंडी। हिमाचल में आई हाल की प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity in Himachal) में 22 लोग अभी भी लापता (Missing) हैं। पुलिस इन लोगों के बारे में आंकड़े एकत्र कर उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का यह खोज अभियान 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) ने यह बात प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने हाल ही में प्रदेश भर में आई आपदा से निपटने में एसडीआरएफ (SDRF) और हिमाचल पुलिस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि थाना स्तर के अधिकारी मौके पर ऊपर से किसी आदेश का इंतजार किए बिना ही अपने स्तर पर इस तरह की चुनौती से निपटने में सक्षम हैं। कुंडु ने रविवार को कुल्लू का भी दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का हाल जाना।
बीबीएमबी ने बिना बताए पंडोह डैम का पानी छोड़ा
डीजीपी ने कहा कि पंडोह डैम का पानी छोड़ने से ब्यास नदी में बाढ़ आई, जिससे पंडोह से लेकर मंडी शहर तक भारी तबाही हुई है। बीबीएमबी द्वारा बिना सूचना के भारी मात्रा में अचानक पानी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। अभी आपदा से निपटने का समय है। बाद में इसकी जांच की जाएगी कि आखिर गलती किस स्तर पर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह की ओर से मणिकर्ण में पुलिस स्टेशन और कसोल में डीएसपी कार्यालय खोलने की मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़े:बाल्द खड्ड में फंसे बच्चे को पुलिस ने किया रेस्क्यू