-
Advertisement
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ रहे मामलों ने जहां चिंता और बढ़ा दी है तो वहीं पहले फ्रंटलाइन वर्कर्ज (Frontline Workers) फिर अधिकारियों को अपनी गिरफ्त में लेने के अब नेताओं को भी जकड़ना शुरू कर दिया है। अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल (Health Minister Rajiv Saizal) कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि उनके चालक के पॉजिटिव होने पर उन्होंने अपना टेस्ट (Test) करवाया है और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वह कोविड टेस्ट (Covid Test) जरूर करवा लें।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: पहले ट्रक ने कुचला राहगीर, फिर अंधेरे में कई वाहनों ने रौंदा; गई जान
मेरे चालक के corona positive होने पर आज अपना टेस्ट करवाया है जिससे मेरी भी corona positive होने की पुष्टि हुई है। निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों मेरे संपर्क में रहे लोग भी अपना test अवश्य करवा लें।
— Rajiv Saizal (@Dr_rajivsaizal) January 23, 2022
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना संक्रमण के 2216 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 17295 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3914 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिमाचल (Himachal) में अब तक 2 लाख 59 हजार 566 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 38 हजार 316 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों की संख्या 15 पहुंच गई है।
मंत्रिमंडल में हमारे सहयोगी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजीव सहजल जी के कोरोना पॉज़िटिव होने का समाचार मिला।
मैं राजीव सहजल जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। https://t.co/ZHlHiKNLUr
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 23, 2022
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…