-
Advertisement
नेगी ने विपक्ष पर लगाया स्टाम्प ड्यूटी को लेकर गुमराह करने का आरोप
संजू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दल बीजेपी विधानसभा (Himachal Assembly) में पारित स्टाम्प ड्यूटी संशोधन विधेयक (Stamp Duty Amendment Bill) को लेकर लोगों को गुमराह (Misguide) करने की कोशिश कर रही है। धर्मशाला में मीडिया से चर्चा करते हुए नेगी ने कहा कि जब भी किसी किस्म का लेन-देन होता है तो स्टाम्प ड्यूटी देनी होती है। जमीन की खरीद-फरोख्त में भी लोग स्टाम्प ड्यूटी चुकाते हैं। इसे बढ़ाकर 8 प्रतिशत किया गया है। इसी तरह कंपनियों के मर्जर (Merger) पर पहले स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगती थी। संशोधन विधेयक लाकर सरकार ने उस पर भी ड्यूटी लगाई है, क्योंकि वह भी एक तरह का लेन-देन है। नेगी ने कहा कि जब आम लोग 8 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी देते हैं तो बड़ी कंपनी को स्टाम्प ड्यूटी देने में क्यों ऐतराज होना चाहिए।
हमने गारंटी पूरी की, पीएम ने वादा तोड़ा
राज्य के बागवानों को कांग्रेस की गारंटी (Guarantee) के सवाल पर नेगी ने कहा कि हमने जो गारंटी दी थी, उस पर अमल हुआ है। हिमाचल में सेब के दाम (Apple Rate) इस साल 200 रुपए किलो तक गए हैं, जो पहले बहुत कम दाम पर बिकता था। उन्होंने विपक्ष को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब पिछले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश आए थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि विदेश से आने वाले सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) बढ़ाई जाएगी। बाद में उसे कम कर दिया गया। इससे हिमाचल के सेब को अधिक दाम नहीं मिलेंगे।