-
Advertisement
Himachal | Pensioners | Demand |
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक ऊना जिला मुख्यालय में आयोजित की गई। इस मौके पर एक तरफ जहां विद्युत बोर्ड से रिटायर्ड पेंशनर्स की समस्याओं पर मंथन किया गया। वहीं साथ ही साथ विद्युत बोर्ड से रिटायर होने के बाद अभी तक पेंशन नहीं प्राप्त कर पाने वाले बुजुर्गों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रदेश कार्यसमिति बैठक के दौरान बिजली बोर्ड के पेंशनर्स ने बोर्ड के मौजूदा वित्तीय सिस्टम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार यदि आने वाले समय में बिजली बोर्ड को पूर्ण रूप से निजी हाथों में सौंपा जाता है तो यह किसी के भी हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स कल्याण संघ इसका पुरजोर विरोध करता है।