-
Advertisement
Breaking : हिमाचल के टैक्सी चालक का अपहरण, लुधियाना के पर्यटकों पर आरोप
Himachal Taxi Driver Kidnapped : शिमला। हिमाचल के एक टैक्सी चालक के अपहरण (Himachal Taxi Driver Kidnapped) का मामला सामने आ रहा है। पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो पर्यटकों पर (Ludhiana Tourists Accused) आरोप लगा है। टैक्सी चालक के बेटे देशराज रन्नोत ने अपने पिता हरि कृष्ण रन्नोत के लापता होने के बाद (Police Station Shimla) शिमला के सदर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
25 जून को मनाली से लौट रहा था चालक
उधर, शिमला पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर के बरमाणा थाना में भेज दी है। लापता चालक बरमाणा के आसपास के स्थानों से लापता हुआ है। वहीं, लापता ड्राइवर की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में लापता चालक के बेटे ने बताया कि, 24 जून को उनके पिता पंजाब-लुधियाना के दो पर्यटकों गुरमीत सिंह और जसपाल करण सिंह के साथ शिमला से मनाली गए थे। 25 जून को वह दोनों पर्यटकों के साथ अपनी ऑल्टो कार एचपी-01-ए 5150 में मनाली से लौट रहे थे। इस दौरान रात 8 बजकर 20 मिनट पर उसकी बात अपने पिता से हुई। इस दौरान उसके पिता ने बरमाणा पहुंचने की बात कही थी।
बरमाणा में तीन दिन से हरि कृष्ण की तलाश जारी
फोन की जिस जगह आखिरी लोकेशन आई, वहां पर तीन दिन से हरि कृष्ण के परिजन और पुलिस तलाश कर रही है। मगर अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि उनकी गाड़ी लुधियाना में ट्रेस कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में खून के धब्बे भी मिले है।
पुलिस टीम लुधियाना पहुंची
वहीं बरमाणा पुलिस की टीम दोनों पर्यटकों की धरपकड़ के लिए लुधियाना पहुंच गई है। मगर दोनों अभी फरार है। हरि कृष्ण रनोट शिमला में टैक्सी चलाते है। वह अक्सर शिमला-मनाली रूट पर पर्यटकों को लेकर आते-जाते है।
-लेखराज धरटा