-
Advertisement
तकनीकी शिक्षा बोर्ड की इंजीनियरिंग और फार्मेसी की परीक्षा स्थगित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और कुछ जिलों में सड़क यातायात बहाल न होने के कारण हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Technical Education Board) धर्मशाला ने 15 जुलाई को होने वाली इंजीनियरिंग और फार्मेसी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर बोर्ड की ओर से 15 जुलाई को आयोजित की जाने वाली इंजीनियरिंग और फार्मेसी की परीक्षा को स्थगित किया गया। 10 जुलाई से 15 जुलाई तक स्थगित परीक्षाओं (Examas Cancelled) की तिथि की अलग से अधिसूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। वहीं, 17 जुलाई से अधिसूचित सूची के आधार पर ही परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर सभी तकनीकी संस्थानों में जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।