-
Advertisement
शिमला के लेलूपुल में सवारियों से भरी HRTC बस पलटी, मच गई चीख पुकार
शिमला जिला के ठियोग (Theog) में बड़ा सड़क हादसा ( Road accodent) हुआ है। जहां लेलूपुल हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की सवारियों से भरी बस पलट गई। घटना में 14 यात्रियों को हल्की चोटें (Injured) आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह बस शिमला से थरोच जा रही थी। बस में करीब 35 लोग सवार थे। बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और सभी घायलों को लोगों ने निजी वाहन से ठियोग अस्पताल पहुंचाया। तीन घायलों को आईजीएमसी रेफर किया है।
बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बच गई
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस नंबर HP-03-B-6127 शिमला (Shimla) से जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के साथ लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। हालांकि राहत की बात यह रही की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बच गई। जैसे ही बस अनियंत्रित हुई, वैसे ही साथ लगते छोटे पेड़ों पर जाकर टिक गई। घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर शेर सिंह पहुंचे हैं। पुलिस (Police) घटना के कारणों का पता लग रही है।