-
Advertisement
HRTC की कोई बस आज नहीं जाएगी दिल्ली,चंडीगढ़ तक देंगी सेवाएं
HRTC: शिमला। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के चलते आज एचआरटीसी की कोई बस( HRTC Bus) आज दिल्ली नहीं जाएगी, ना ही दिल्ली से आएगी कोई बस हिमाचल( Himachal) आएगी। हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के चलते एचआरटीसी ने हिमाचल से दिल्ली रूट (Delhi route) पर चलने वाली सभी बस सेवाओं को चंडीगढ़ तक सीमित कर दिया है। यानी जो भी बस एचआरटीसी की जाएगी वह चंडीगढ़ से आगे नहीं जाएगी। इसी तरह दिल्ली से कोई भी एचआरटीसी की बस आज हिमाचल नहीं आएगी।
नजदीकी बस अड्डे से सूचना प्राप्त कर लें
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर (HRTC MD Rohan Chand Thakur)के मुताबिक यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चे चंडीगढ़ व दिल्ली के बीच यात्रा करने से पहले नजदीकी बस अड्डे से सूचना प्राप्त कर लें। इसके लिए यात्री एचआरटीसी के कंट्रोल रूम( HRTC control room) के फोन नंबर 0177-2658765, 011-23868694 व 94633-78026 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को भी दिल्ली रूट पर बसों के संचालन का निर्णय हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस( Haryana and Delhi Police) के निर्देशानुसार ही होगा।