-
Advertisement
लौटा मॉनसून: हिमाचल में 4 दिन तक बारिश का अलर्ट, कुछ जिलों में भारी बरसात की संभावना
शिमला। करीब 20 दिन की राहत के बाद हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर सक्रिय होने (Monsoon Again Going To be Active) जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) ने अगले चार दिन तक कई जिलों में बारिश की संभावना है। सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, शिमला, ऊना, कांगड़ा और चंबा में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले चार दिनों में कई जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि इनमें से कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain At Isolated Places) भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सितंबर महीने के अंत तक मॉनसून की विदाई लगभग तय है। शिमला में सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। कांगड़ा, चंबा, सोलन और सिरमौर जिले के कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की खबर है।
16 सितंबर तक यलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने 16 सितंबर तक बारिश आंधी व तूफान चलने का यलो अलर्ट (Yellow Alert) दिया गया है। IMD के अलर्ट से उन परिवारों की चिंता बढ़ गई है, जिनके घर बीते दिनों की भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं या जिनके आशियाने को खतरा (Home Damaged) पैदा हुआ है। प्रदेश में बीते 25 अगस्त से मॉनसून कमजोर पड़ा हुआ है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में ही हल्की बारिश हुई है। हिमाचल में एक जून से 13 सितंबर तक मानसून के दौरान नॉर्मल से 22 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। सोलन में सबसे ज्यादा 78 प्रतिशत, शिमला में 72 प्रतिशत और बिलासपुर में भी नॉर्मल से 63 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
यह भी पढ़े:हिमाचल कैसा रहेगा मौसम का हाल ..यहां पढ़े, शिमला में जमकर बरसे मेघ