-
Advertisement
एचपीसीए को मिली एक और मेजबानी, अगले साल होगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
धर्मशाला। ICC World Cup 2023 के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) को एक और अहम मुकाबले का मौका मिला है। धर्मशाला का एचपीसीए स्टेडियम अगले साल 7 से 12 मार्च को होने वाले भारत और इंग्लैंड के 5वें टेस्ट मैच (5th Test Between Indian And England) की मेजबानी (Host) करेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एचपीसीए को यह मौका मिलने पर खुशी जताई है।
फिलहाल एचपीसी स्टेडियम आईसीसी वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी कर रहा है। इनमें से दो मैच सफलतापूर्वक खेले जा चुके हैं। धूमल ने कहा, “भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच की मेजबानी धर्मशाला को मिलने से हम रोमांचित हैं। एचपीसीए स्टेडियम इस रोमांचक क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि प्रदान करता है, जो खेल और क्षेत्र दोनों की सुंदरता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है।”
दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को लुभाएगा
उन्होंने कहा कि शांत हिमालय (Himalaya) की तलहटी में बसा एचपीसीए स्टेडियम, क्रिकेट की दो शक्तियों- भारत और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक लड़ाई के लिए मंच तैयार करेगा। 7 से 12 मार्च तक होने वाले इस मैच में असाधारण क्रिकेट प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन होने की उम्मीद है, जो दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित करेगा। एचपीसीए मेजबानी का यह प्रतिष्ठित अवसर पाकर बहुत खुश है और पूरा क्रिकेट समुदाय उत्सुकता से दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहा है, जो भारत और इंग्लैंड के बीच लंबे समय से चले आ रहे क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेगा।