-
Advertisement
भारतीय मूल के रिकी केज चौथी बार ग्रेमी अवॉर्ड में नॉमिनेट ,तीन बार हासिल कर चुके हैं ये अवॉर्ड
Ricky Kej: भारत के संगीतकार रिकी केज को चौथी बार ग्रेमी अवॉर्ड (Grammy Awards)में नॉमिनेट किया गया है। इससे पहले तीन बार इस अवॉर्ड को हासिल कर चुके रिकी केज (Ricky Kej)अब चौथी बार इसे जीतने की उम्मीद हैं। रिकी को उनके हालिया एल्बम ब्रेक ऑफ डॉन के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट, या चैंट एल्बम की कैटेगिरी में नॉमिनेट (Nominate)किया गया है। संगीत जगत में यह एक बड़ा सम्मान है, और रिकी ने इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह चौथी बार भी भाग्यशाली होने की उम्मीद कर रहे हैं।
पर्यावरण का संगीत में प्रभाव
रिकी ने बताया- मैं पहले ही तीन ग्रेमी पुरस्कार (Three Grammy Awards) जीत चुका हूं और यह मेरा चौथा नामांकन है। मुझे उम्मीद है कि इससे मेरी चौथी जीत होगी। मैं हमेशा से पर्यावरणविद् (Environmentalist) रहा हूं और मेरी संगीत यात्रा में इसका बड़ा प्रभाव रहा है। हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति हमें पर्यावरण और मन की शुद्धता के महत्व को सिखाती है। अगर हम किसी समस्या को हल करना चाहते हैं, तो हमें सबसे पहले अपने मन को शुद्ध करना होगा।
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में हुआ जन्म
रिकी केज का जन्म 1981 में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में हुआ था। उनका परिवार पंजाबी-मारवाड़ी मूल का है। बचपन में ही वे बेंगलुरु आ गए थे, जहां उन्होंने बिशप कॉटन स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड कॉलेज (Oxford Colleges)से डेंटल की पढ़ाई की, लेकिन संगीत के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ। रिकी का मानना है कि संगीत के माध्यम से अधिक दयालु और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील समाज का निर्माण किया जा सकता है।