-
Advertisement
Instagram-Facebook एक्सपीरिएंस अब होगा और भी बढ़िया, स्टोरी में यूज कर सकेंगे ये खास Music
नई दिल्ली। आपके चहेते ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram and Facebook) पर अब आपको कुछ खास मिलने वाला है। दरअसल, सारेगामा (Saregama) ने फेसबुक के साथ एक वैश्विक समझौता किया है, जिसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसके संगीत का इस्तेमाल वीडियो और बाकी एक्सपीरिएंस के लिए किया जा सकेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत यूज़र्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो, स्टोरीज, स्टिकर और अन्य क्रिएटिव कंटेंट के लिए उसके संगीत (Music) का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। बयान में कहा गया कि यूज़र अपने फेसबुक प्रोफाइल में भी गाने जोड़ सकते हैं। सारेगामा इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहरा ने कहा, ‘अब फेसबुक के लाखों यूज़र्स जो स्टोरीज और वीडियो बनाते हैं, उसमें वे हमारे विशाल संग्रह से संगीत जोड़ सकेंगे।’ सारेगामा के पास 25 से ज़्यादा भाषाओं में फिल्मी गाने, भक्ति संगीत, गजल और इंडिपॉप सहित कई विभिन्न शैलियों के एक लाख से अधिक गाने हैं।
यह भी पढ़ें: Quarantine नियमों का उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ FIR, गगल से सीधे पहुंचा था घर
फेसबुक ने लॉन्च की Catch-Up नाम की एक कॉलिंग ऐप
इसके अलावा हाल ही में फेसबुक ने Catch-Up नाम की एक कॉलिंग ऐप लॉन्च की है। इस ऐप के ज़रिए एक बार में 8 लोगों से ग्रुप में वीडियो कॉल किया जा सकता है। कैचअप ऐप को फेसबुक की नई प्रोडक्ट एक्सपेरीमेंट (NPE) टीम ने बनाया है। इस ऐप की खासियत है कि यह यूज़र्स को पहले ही जानकारी दे देता है कि दूसरा यूज़र वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। साथ ही इस ऐप में login करने के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है। इस ऐप को अभी अमेरिका में टेस्ट किया गया है, और इसे iOS और Android के लिए लॉन्च किया जा चुका है।