-
Advertisement
कुल्लू विवाद: जांच अधिकारी मधु सूदन ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल के कुल्लू जिला में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के दौरे के दौरान पुलिस अधिकारियों में हुई मारपीट (Beating Case) मामले की जांच पूरी हो गई है। घटना के संबंध में सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधु सूदन ने शनिवार को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) को प्रारंभिक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट (preliminary fact finding report) सौंप दी है। रिपोर्ट मिलने के साथ ही मुख्यालय के उच्चाधिकारियों ने इसका अध्ययन करना भी शुरू कर दिया है। अब जल्द ही यह रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी। मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट के अलावा अत्यधिक संवेदनशील लोगों के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल और अन्य प्रमाणों का अध्ययन करने के बाद सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Breaking: एसपी कुल्लू व सीएम जयराम के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प; जांच के आदेश जारी
बता दें कि 23 जून को भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने के दौरान गडकरी के काफिले में गाड़ियों को शामिल करने को लेकर उस समय एसपी कुल्लू गौरव सिंह और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के सुरक्षा प्रभारी बृजेश सूद के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने सुरक्षा प्रभारी को तमाचा जड़ दिया। इस मारपीट में सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह भी शामिल थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बदनामी के बाद सरकार ने तीनों को पहले दायित्वों से हटाया और फिर गौरव व बलवंत को निलंबित कर दिया। वहीं, बृजेश को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…