-
Advertisement
IRCTC Tour Package: शिमला-कुल्लू, मनाली घूमने के लिए ये रहा स्पेशल पैकेज, सुविधाएं भी साथ
IRCTC Tour Package: नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी (Snowfall) हुई है। स्नोफॉल देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक हिमाचल घूमने आए हुए हैं।
हिमाचल में कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। मार्च महीने में अगर आप भी शिमला, कुल्लू और मनाली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC के शानदार पैकेज के बारे में जरूर जान लें। आज हम आपको इस खबर के जरिए IRCTC पैकेज डिटेल्स के बारे में बताएंगे।
मार्च महीने में अगर हिमाचल घूमना है तो IRCTC केरल के कोच्चि से शिमला, कुल्लू और मनाली के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है। यह एक फ्लाइट पैकेज है। यह पैकेज 8 दिन और 7 रात का पैकेज है।
सबसे पहले पर्यटक फ्लाइट से कोच्चि से चंडीगढ़ पहुंचेंगे, इसके बाद फिर चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से मनाली जाएंगे। इस पैकेज में आपको रोहतांग पास घूमने का भी मौका मिलेगा।
इसमें आप 2 रात शिमला, 2 रात चंडीगढ़ और 3 रात मनाली में ठहर सकते हैं। वहीं, बात की जाए खाने पीने की तो इस पैकेज में आपको 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर की सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको IRCTC टूर मैनेजर की भी सुविधा मिल रही है।
शिमला, कुल्लू और मनाली के इस पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति हिसाब से 66,060 रुपए, दो लोगों के लिए 52,030 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 49,680 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए
https://www.irctctourism.com/pacakage_description packageCode=SEA20 पर विजिट करें।