-
Advertisement
EURO Cup 2020-पर इटली का कब्जा, पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हराया
यूरो कप( EURO Cup 2020) के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को मात देते हुए कप अपने नाम कर लिया। 120 मिनट तक चल इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में अंत में इटली ( Italy) ने इंग्लैड को मात दे ही दी। बेशक दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की थी,लेकिन पेनल्टी शूटआउट ( Penalty Shootout) में इटली ने बाज़ी मार ली। इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर पाया जबकि इटली ने 2 पेनल्टी चूकी, लेकिन 3 में स्कोर किया। इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है।
💚🤍❤#VivoAzzurro #EURO2020 #ITA #ITAENG pic.twitter.com/HP0QoM4ooH
— Italy ⭐️⭐️⭐️⭐️ (@Azzurri_En) July 11, 2021
लंदन के ऐतिहासिक वेंबली स्टेडियम( Wembley Stadium)में खेले गए इस महामुकाबले की शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी। पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखा था। हालांकि, दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस तरह 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। बता दें कि इंग्लैंड की फुटबॉल टीम यूरो फाइनल 2020 मुकाबले में पिछले 33 मैचों से अजेय रही इटली के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पर 55 साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरी थी। इंग्लैंड 1966 में विश्व चैम्पियन बना था और टीम उसके बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। फाइनल में उनके सामने यूरोप की सबसे सफल टीमों में से एक है जिसने विश्व कप का खिताब चार बार जीता है। वहीं इटली की ये 34वीं जीत रही।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…