-
Advertisement
ITR Filing 2024: कब कर पाएंगे फॉर्म 16 डाउनलोड, ये रहा बड़ा अपडेट- पढ़े पूरा प्रोसेस
Form 16 ITR: नेशनल डेस्क। इनकम टैक्स रिटर्न भरने (ITR Filing) का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन फॉर्म 16 ना मिलने के कारण कई नौकरी पेशा व्यक्ति ITR फाइल नहीं कर पा रहे हैं। फॉर्म-16 (Form-16) एक जरूरी दस्तावेज है और ये कंपनी के द्वारा जारी किया जाता है। फॉर्म-16 में एक कर्मचारी की सैलरी से लेकर बाकी सभी भत्तों की जानकारी होती है। यह फॉर्म बताता है कि आपको कितनी सैलरी मिली और कितना टैक्स कटा है। बता दें कि फॉर्म-16 टीडीएस सर्टिफिकेट का भी काम करता है। इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, सभी कंपनियों को अपने कर्मचारी के लिए यह फॉर्म जारी करना अनिवार्य है।
अक्सर कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए फॉर्म-16 मई के आखिर में या फिर 15 जून तक जारी किया जाता है। कंपनी यह फॉर्म उन कर्मचारियों के लिए जारी करती है जो वर्तमान में कंपनी में काम कर रहा है या फिर पिछले कारोबारी साल में काम कर चुके हैं। अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं और आपके पास फॉर्म 16 नहीं है तो आइए जानते हैं कि इसे कैसे आसानी से डाउनलोड करना है……..
फॉर्म-16 को कैसे करें डाउनलोड……….
*फॉर्म 16 को 15 जून के बाद से TRACES वेबसाइट यानी TDS समाधान विश्लेषण और सुधार सक्षम प्रणाली से डाउनलोड किया जा सकता है।
*इसके लिए ट्रेसेज वेबसाइट www.tdscpc.gov.in/en/home.html पर जाएं
*अब लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मैन्यू में टैक्सपेयर चुनें
*यूजर आईडी, पासवर्ड और पैन नंबर डालकर लॉगिन करें
*आगे टैक्स क्रेडिट या वेरिफाई के सेक्शन पर जाएं
*अब टीडीएस के लिए फॉर्म 16/16 ए/27 डी में से किसी एक का चुनाव करें
*एक पेज खुलेगा जिसमें कंपनी से टैन नंबर, वित्त वर्ष, तिमाही आदि का अनुरोध दर्ज करें
*अब आप 16/16 ए/27 डी में से किसी भी एक फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं