-
Advertisement
जम्मू पुलिस ने चंबा में दागे आंसू गैस के गोले, घर में घुसकर की मारपीट, जानें पूरा मामला
चंबा। हिमाचल (Himachal) के चंबा जिला में हुई जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई सुर्खियां बन चुकी हैं। बताया जाता है कि पूरा मामाल जम्मू के डोडा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग युवती को भगाने को लेकर है। बीती रात जम्मू कश्मीर पुलिस और युवती के परिजनों ने गांव में घुसकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इस दौरान जम्मू पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। इस घटना में कई ग्रामीणों को चोटें भी आई हैं, जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही चंबा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील पर युवती ने लगाए दुष्कर्म का आरोप
मामले पर जलाड़ी के लोगों का कहना है कि जम्मू पुलिस के कर्मियों ने नशे की हालत में स्थानीय लोगों से बदसलूकी की। वे जबरन घरों में घुस कर छानबीन कर रहे थे। जब इस बात का विरोध किया गया तो उन्होंने बल पूर्वक कार्रवाई की। ग्रामीणों की शिकायत पर हिमाचल पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले पर डीएसपी सलूनी मनीष चौधरी ने कहा कि उनकी डोडा पुलिस के अधिकारी से बात हुई है। अधिकारी ने अपने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। जहां तक हिमाचल पुलिस की बात है तो वह अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा कि डोडा जिला से एक नाबालिग लड़की को जलाड़ी गांव का कोई युवक भगा कर ले गया है। लड़की के घरवालों ने डोडा में मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच के लिए डोडा पुलिस ने गुरुवार शाम को हिमाचल में प्रवेश किया, जिसकी रिपोर्ट लंगेरा चौकी में दर्ज है। गंभीर बात यह है कि डोडा पुलिस हथियार लेकर हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर गई, उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना जाने की जरूरत तक नहीं समझी। इसके बाद हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों का दल रात को गांव में जाकर लोगों के घरों की तलाशी ले रहा था। इसी वजह से यह पूरी घटना घटी। वहीं दूसरी तरफ जिस लड़की की तलाश में डोडा पुलिस पहुंची थी, वह उन्हें मिली भी नहीं।