-
Advertisement
ऱणजी ट्रॉफी : जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक
भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट ने ऱणजी ट्रॉफी 2022-23 के एक मुकाबले के पहले ही ओवर में हैट्रिक ले कर इतिहास रच दिया है। सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच राजकोट में मंगलवार से मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली। वे रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पहले ही ओवर में किसी भी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली है।
यह भी पढ़ें- BAN vs IND: अश्विन और अय्यर ने दिलाई टीम इंडिया को जीत,सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले के लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान सौराष्ट्र की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने किया। उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव शोरे को जीरो पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने वैभव रावल को चौथे गेंद पर पवेलियन भेजा और इसके बाद ओवर की छठी गेंद पर यश ढुल को पवेलियन भेजा। इस तरह उनादकट ने हैट्रिक पूरी की।