-
Advertisement
राजगढ़ में पांचवें दिन मलबे में दबा मिला जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव
नाहऩ। सिरमौर (Sirmaur) में राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में भूस्खन आने से जेसबी ऑपरेटर (JCB Operator) अंकित चेपट में आ गया था। उसकी लाश पांच दिन बाद बरामद हो गई है। जेसीबी से मलबा हटाने के बाद ही लाश बरामद हो सकी है। उसकी लाश मलबे में दबी हुई मिली। वहीं संगड़ाह कीलानाचेता (Lana Cheta) पंचायत के किट्टा गांव के 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन तो मिल गई थी, मगर ऑपरेटर का कोई पता नहीं चल पाया था। उसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने भी प्रयास किया मगर सुराग नहीं मिला। शुक्रवार (Friday) को भी मलबा हटाने का क्रम जारी रहा और शनिवार को अंकित का शव मिल गया। वहीं इस संबंध में पंचायत प्रधान विद्यादत ने बताया कि बद्रिकाश्रम रोड से मलबा हटाने के बाद सोमवार रात जेसीबी मशीन अचानक हुए लैंडस्लाइड (Landslide) की चपेट में आ गई थी। जेसीबी मशीन चालक के परिजन सरकार व प्रशासन से जल्द उसकी तलाश की मांग कर रहे थे| मगर आज 5वें दिन शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें:शिमला के लांगवुड़ में लैंडस्लाइड, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा मलबा
इस बारे में एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पाल ने (SDM Rajgarh Yadavendra Pal) बताया कि अंकित शर्मा का शव मिल चुका है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से परिजनों को 40 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है। हादसे का केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा हैै, इसके बाद आगामी राशि भी आ जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group