-
Advertisement
#IndVsEng : जो रूट ने बनाया शतक का अनूठा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच टेस्ट क्रिकेट सीरीज आज से चेन्नई के चेपक स्टेडियम (Chepak Stadium) में शुरू हो गई। पिछली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ एक दोहरा शतक और एक शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (England Captain Joe Root) ने अपनी शानदार फॉर्म का मुजायरा सीरीज (Series) के पहले टेस्ट के पहले दिन ही कर दिया। पहले दिन ही जो रूट ने चेन्नई टेस्ट में सैकड़ा (Century) जड़ दिया। यह जो रूट का 100वां टेस्ट मैच (100th Test Match) है। इस मैच में शतक लगाने के साथ ही जो रूट ने एक अनोखा रिकॉर्ड (Unique Record) अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड बनाने वाले जो रूट दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड आज उन्होंने बनाए।
यह भी पढ़ें:#IndiaVsEngland : इंग्लैंड के कैप्टन जो ने जमाई जड़ें, पहले दिन मजबूत स्थिति में अंग्रेज
Loved, adored and respected far and wide ❤️@root66 | #R100T pic.twitter.com/AdK9wCKq84
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2021
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी के 78वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया। जो रूट के टेस्ट करियर का यह 20वां शतक है। इसके अलावा जो रूट टेस्ट करियर में अभी तक 49 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, लेकिन इस शतक के साथ ही जो रूट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। टेस्ट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 98वें और 99वें टेस्ट मैच में जो रूट ने एक दोहरा शतक और एक शतक लगाया था।
इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास की बात करें तो जो रूट 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। इसके टेस्ट क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले नौवें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के लिए जो रूट से पहले कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट भी 100वें टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। इसके दुनिया में 100वें टेस्ट में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद व इंजमाम उल हक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ व हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग शतक जड़ चुके हैं।