-
Advertisement
कानपुर Encounter कांड: 1 करोड़ मुआवजा का ऐलान; विकास दुबे की मां बोलीं- उसे मार डालो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) की तलाश में गुरुवार रात बिकरू गांव दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं, जिसमें डिप्टी-एसपी देवेंद्र मिश्रा और एसओ महेश यादव समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत (Death) हो गई। फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं इस वारदात के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। शुक्रवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों से रीजेंसी अस्पताल में मुलाकात की। सीएम योगी पुलिस लाइन पहुंचे और एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को सरकारी नौकरी, असाधारण पेंशन और एक करोड़ मुआवजा देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: कानपुर Encounter कांड पर विपक्ष हमलावर: एक्शन में प्रशासन, CM योगी करेंगे दौरा
बीजेपी-बसपा और सपा से जुड़ा था विकास; राजनीति ने बर्बाद कर दिया
वहीं अब इस पूरे मामले पर हिस्ट्री-शीटर विकास दुबे की मां का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि राजनीति ने सब बर्बाद कर दिया है। कोई कहता था कि इस पार्टी में आ जाओ तो कोई कहता कि यहां आ जाओ। वह कहती हैं कि विकास को अब देखते ही मार दिया जाए। आरोपी विकास की मां ने कहा कि अभी लड़के (पुलिसकर्मी) आए थे, उन्होंने हमें बताया कि विकास ने यह सब कर डाला। विकास को अब मार डालो। दूसरे की आत्मा दुखी की है, अब उसे भी मार देना चाहिए। विकास पहले ऐसा नहीं था। हमने इसे पीपीएन कॉलेज में पढ़ाया था। इसकी नौकरी लग रही थी एयरफोर्स में, फिर नेवी में। इसे गांव वालों और राजनीति ने बर्बाद कर डाला। पहले ये पांच साल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में रहा क्योंकि हरिकिशन उस पार्टी में था। फिर हरिकिशन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में आ गए तो यह भी आ गया। फिर यह पांच साल से समाजवादी पार्टी (एसपी) में था।