-
Advertisement
Karan Johar: कॉमेडी शो में सरेआम मजाक उड़ने पर करण जौहर का टूटा दिल
नेशनल डेस्क। डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने सरेआम मजाक उड़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। इसे लेकर उन्होंने एक नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इस बात से बेहद उदास है कि इंडस्ट्री के अंदर के लोगों ने ही उनका मजाक बनाया।
मां के साथ टीवी देख रहे थे करण
करण ने बताया कि वो अपनी मां के साथ बैठकर घर पर टीवी देख रहे थे। तभी एक रियलिटी कॉमेडी शो (Reality Comedy Show) का प्रोमो एक फेमस चैनल पर आया, इसमें एक कॉमिक आर्टिस्ट बेहद खराब तरीके से मेरी मिमिक्री कर रहा था। मैं ट्रोल्स और उन लोगों से ऐसा करने की उम्मीद कर सकता हूं, जो अपना चेहरा छुपाकर बात करते हैं……..लेकिन जब आपकी खुद की इंडस्ट्री, किसी ऐसे इंसान का मजाक उड़ाए, जो 25 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में है, तो ये बहुत गलत है……..इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बल्कि दुख होता है।
केतन सिंह ने करण से मांगी माफी
करण की स्टोरी आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुई है….जिसके बाद केतन सिंह ने एक इंटरव्यू में उनसे माफी मांगते हुए कहा मैं जो भी एक्टिंग करता हूं……क्योंकि मैं कॉफी शो में करण जौहर को बहुत देखता हूं, मैं उनके काम का फैन हूं, अगर मेरी बातों से उन्हें दुख पहुंचा है तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।’