-
Advertisement
J&K: लश्कर का टॉप कमांडर इश्फाक खान ढेर; पुलिस का दावा- Srinagar हो गया ‘आतंकी मुक्त’
श्रीनगर। कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) की तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) जिले का कोई भी आतंकी अब कश्मीर में सक्रिय नहीं है। कश्मीर की पुलिस की तरफ से यह बयान उस समय आया है जब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार को हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जिसमें एक लश्कर का कमाडंर था। इसमें शामिल लश्कर कमांडर इशफाक रशीद खान भी शामिल था। इशफाक श्रीनगर जिले का रहनेवाला अकेला आतंकी बचा हुआ था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस इसे बडी सफलता मान रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal में पूर्व सैनिकों के Reservation को बढ़ाने पर विचार करेगी सरकार
इससे पहले त्राल को घोषित किया गया था आतंक मुक्त
पुलिस द्वारा रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कश्मीर में हर महीने कामयाबी मिल रही है। जिसमें कई इलाकों को आतंकमुक्त किया गया है। जुलाई में अब तक कश्मीर में नौ मुठभेड हुई हैं जिनमें 16 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। इस सालकुल 50 मुठभेड हुई हैं, जिनमें 146 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। इन आतंकियों में लश्कर, जैश, हिजबुल के कमांडर भी शामिल है। इस दौरान ही त्राल जैसे इलाके को आतंक मुक्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि हमारा प्रयास शंति लाने का है जिसमें पुलिस अपने बाकी सहयोगी सुरक्षाबलों के साथ मिलकर काम कर रही है। जनता भी पुलिस को पूरी मदद कर रही है। जनता ने पाक की तरफ से फैलाए जा रहे आतंकवाद से काफी नुकसान सहा है। अब वह इससे निजात चाहते हैं। आगे भी पुलिस के आपरेशन इसी तरह से जारी रहेंगे ताकि कश्मीर को आतंकमुक्त बनाया जा सके।