-
Advertisement
Kejriwal Government का खजाना खाली , केंद्र से मांगी 5,000 करोड़ की मदद
नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते देश के राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ( Kejriwal government) का भी खजाना खाली हो गया है। आर्थिक संकट से उबरने के लिए आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) की सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार राज्स्व की कमी के चलते उनकी सरकार ने केंद्र से 5,000 करोड़ की मदद मांगी है। सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सिसोदिया की मांग का समर्थन करते हुए मदद की मांग की है।
यह भी पढ़ें: पुंछ में Pakistan ने दागे मोर्टार, एक नागरिक घायल, Anantnag में भी चल रही मुठभेड़
केंद्र सरकार से निवेदन है कि आपदा की इस घड़ी में दिल्ली के लोगों की मदद करे। https://t.co/Z82D7UEZDo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2020
सिसोदिया ने रविवार को कहा कि उन्होंने हमने दिल्ली सरकार के राजस्व और इसके न्यूनतम खर्च की समीक्षा की है। हर महीने वेतन और कार्यालय खर्च के लिए 3500 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। पिछले दो महीनों में 500-500 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अन्य स्रोतों से प्राप्त आमदनी को मिला लें तो सरकार के पास 1735 करोड़ रुपए हैं। हमें 2 महीनों के लिए 7000 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए देने की मांग की है। मैंने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को लिखा है कि हमें तुरंत सहायता दी जाए, क्योंकि डिजास्टर रिलीफ फंड के तहत राज्यों को मिला फंड दिल्ली को नहीं मिला। दिल्ली आर्थिक तंगी का सामना कर रही है।