-
Advertisement
किन्नर कैलाश यात्रा इस बार होगा कुछ खास
हिमाचल प्रदेश में किन्नर कैलाश यात्रा कल से शुरू होने जा रही है है लेकिन इस बार शुरू होने से पहले ही यात्रा पर काले बादल मंडराते दिख रहे हैं. क्योंकि जिस तरह से प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है और आगे भी मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक अलर्ट जारी किया है तो ऐसे में अगर मौसम खराब रहता है तो यात्रा रद्द भी हो सकती है.. हालांकि यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो साल कोरोना सहित बर्फबारी और ग्लेशियर अधिक होने के चलते किन्नौर प्रशासन ने यात्रा को बंद रखा था। परन्तु इस बार अगस्त माह से किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है। बता दें कि किन्नर कैलाश की यात्रा एक अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। किन्नर कैलाश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वहीं ऑफलाइन पंजीकरण केवल 25 यात्रियों का ही होगा। पहले एक दिन में केवल 15 लोगों का ही पंजीकरण किया जा रहा था लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। एक बार में 60 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन इस तरह से 85 श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा पर भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं के साथ अलग से पोर्टर भी हो सकते हैं। श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच तांगलिंग में सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। पंजीकरण और मेडिकल जांच के बाद देशभर के श्रद्धालु यात्रा पर जा सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तांगलिंग के बेस कैंप से किन्नर कैलाश तक जगह-जगह पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है।