-
Advertisement
कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट हिमाचल के लिए पीएम मोदी का बड़ा तोहफाः बोले जयराम
मंडी। कीरतपुर से मनाली तक बन रहा फोरलेन प्रोजेक्ट(fourlane project) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा है। यह बात नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) ने आज इस प्रोजेक्ट पर हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों का अवलोकन करने के उपरांत कही। इन टनलों को हाल ही में यातायात के लिए खोला गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने से ना सिर्फ सामरिक दृष्टि से सेना को लाभ पहुंचेगा बल्कि प्रदेश के पर्यटन कारोबार(Tourism business) में भी चार चांद लगेंगे। स्थानीय लोगों के जीवन में भी इससे परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से इस प्रोजेक्ट के उदघाटन का आग्रह किया गया है और इसका कार्य पूरा होते ही इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। यह पीएम की तरफ से प्रदेश के लोगों के लिए बड़ा तोहफा होगा।
टनलों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरणों में है और एनएचएआई(NHAI) इसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है। इन टनलों के बन जाने से अब प्रदेश के लोगों के लिए चंडीगढ़ पहुंचना मुश्किल नहीं बल्कि आसान हो जाएगा। जहां चंडीगढ़ के लिए 5 से 6 घंटे का सफर तय करना पड़ता था वहीं अब उससे लगभग आधा समय ही लगा करेगा। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने टनलों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और यहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करके सारी जानकारी हासिल की। जयराम ठाकुर के साथ जिला के अन्य विधायक और भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:सिडनी में PM मोदी ने बताया भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती का राज, अल्बनीज ने उन्हें कहा बॉस