-
Advertisement
Farmers Protest 70वां दिनः जींद में महापंचायत आज, टिकैत बोले-देशभर में होंगी पंचायतें
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है। किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचना लगातार जारी है। वहीं, हरियाणा के (Kandela village of Jind district) जींद जिले के कंडेला गांव में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) बुलाई गई है। इसमें 50 हजार किसानों के जुटने की बात कही जा रही है। इस सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो देशभर में ऐसी महापंचायत होंगी। टिकैत ने कहा है कि हमने केंद्र सरकार को अक्टूबर तक की टाइमलाइन दी है। अगर बात नहीं बनी तो देशभर में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालेंगे, जिसमें 40 लाख ट्रैक्टरों के शामिल होने की बात कही गई है। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने छह फरवरी को 12 बजे से तीन बजे तक देशभर में चक्का जाम करने की घोषणा की है। इस दौरान सभी नेशनल और स्टेट हाईवे बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ेः नवविवाहित जोड़े ने कुछ इस तरह दिया किसानों को समर्थन, कार छोड़ Tractor से पहुंचे घर
उधर, किसानों को दिल्ली (Delhi) में प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस ने टिकरी बॉर्डर (Teakery Border) पर सड़क को खोदकर गड्डों (Pits)के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है। दिल्ली पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि किसान 26 जनवरी की तरह दोबारा दिल्ली में प्रवेश ना कर सके। इससे पहले पुलिस (Police)ने यहां आरसीसी की दीवार बनवाई थी। बैरीकेडिंग के पार बड़ी संख्या में रोड रोलर भी खड़े किए हैं। पुलिस ने टिकरी कलां गांव तक जगह-जगह बैरिकेडिंग (Barricading) की हुई है। यहीं पर चार फीट मोटी कंकरीट की दीवार भी बनाई जा चुकी है। इस दीवार और एमसीडी टोल (MCD Toll) के बीच ही पुलिस ने सड़क खोदकर उसमें सीमेंट के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है। इस बॉर्डर (Border) पर सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां तैनात हैं, ताकि दिल्ली की तरफ जाने से किसानों (Farmers) को रोका जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group