-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली NH: जीप पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) पर 9 मील के पास सब्जी लेकर जा रही जीप पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें (Lanslide) आ गिरी। जीप चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक जीप सब्जी लेकर कुल्लू से अमृतसर जा रही थी। जैसे ही यह जीप 9 मील के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान जीप पर आ गिरी। इससे जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़े:चंबा: भटियात में बच्चे की उफनते नाले में डूबने से मौत, कई स्थानों पर लैंडस्लाइड
जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि इस हादसे में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ जीप क्षतिग्रस्त (Vehicle Damaged) हुई है। इस कारण हाईवे थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ था, लेकिन उसे तुरंत प्रभाव से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने इस रास्ते पर वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की गुजारिश की है।