-
Advertisement
हिमाचलः जंगल में चल रही थी अवैध शराब की भट्टियां, पुलिस ने दी दबिश
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस(Police) मोर्चा खोले हुए हैं। जिला के पांवटा साहिब( Paonta Sahib)में पुलिस ने नशे का कारोबार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुरुवाला थाना की सिंघपुरा चौकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोजर के जंगल में छापा मारकर अवैध शराब( illegal liquor) की भट्टियों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान नशा माफिया वहां से भाग गए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में यहां चिट्टा और चरस बरामद के साथ दबोचे तीन तस्कर
पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब निकाली जा रही हैं। जिसके आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहण को मौके पर नष्ट कर दिया। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि एसपी उमापति जम्वाल के आदेशों के बाद सब डिवीजन के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में गोजर के जंगल में छापा मारकरअवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page