-
Advertisement
आप भी हैं भगवान श्री गणेश के भक्त, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
हर साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से लेकर अनंत चौदस को मनाया जाता है। इन दिनों देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। भगवान श्री गणेश (Lord Ganesh) की पूजा से जुड़ा ये उत्सव पूरे दस दिन तक मनाया जाएगा। भगवान श्री गणेश के भक्तों को गणेश उत्सव से जुड़ी ये कुछ बातें जरूर पता होनी चाहिए
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों लगाया जाता है गणपति बप्पा मोरया का नारा, यहां जानें कारण
ध्यान रहे कि कभी भी घर पर भगवान श्री गणेश की खंडित मूर्ति की स्थापना ना करें। ईशान कोण को साफ करने के बाद वहां पर चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणपति को ऐसे रखें कि पूजा करते समय उनकी पीठ बिल्कुल भी नजर ना आए। घर पर हमेशा बाएं तरफ मुड़ी सूंड वाले गणपति की मूर्ति की स्थापना करें। गणपति की ऐसी मूर्ति की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। जबकि, मंदिरों में दाईं तरफ मुड़ी सूंड वाले गणपति की स्थापना की जाती है, जिन्हें सिद्धि विनायक कहा जाता है।
बता दें कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर में गणपति की मूर्ति की स्थापना नहीं कर पाता है या फिर उसके आस-पास भगवान श्री गणेश का कोई मंदिर नहीं है तो वे अपने घर में चौकी पर रोली और चावल से स्वास्तिक बनाकर रख सकता है। साथ ही साथ पूजा वाली सुपारी पर मौली लपेट कर गणपति का आवाहन करके विधि-विधान से भगवान श्री गणेश की पूजा कर सकता है।
अगर आपने घर में श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की है तो आपको बता दें कि आप गणपति की मूर्ति को 3,5,7 या फिर 9 दिनों तक घर पर रख सकते हैं। इसके बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जित कर दिया जाता है। ध्यान रहे कि अक्षत जरूर चढ़ाएं। अक्षत को पीली हल्दी और कुमकुम में मिलाकर चढ़ाने से पूजा का पूरा फल मिलता है। इसके अलावा भगवान श्री गणेश को प्रिय मोदक और मोतीचूर के लड्डू जरूर चढ़ाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में मिठास बनी रहती है।