-
Advertisement
हिमाचल में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, छह आईपीएस-एचपीएस ऑफिसर का तबादला
शिमला। सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Goverment) ने छह आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत नए प्रमोट डीआईजीपी (DIGP) अरूल कुमार डीआईजी अपराध और जी शिवाकुमार को डीआईजी (DIG) राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो तैनात किए गए हैं। तैनात का इंतजार कर रहे अरविंद दिग्विजय नेगी को एसपी एसडीआरफ जुन्गा शिमला (Shimla), पहली एचपीएपी के कमांडेंट अभिषेक यादव को एसपी (SP) चंबा लगाया गया है। एचपी कानून एवं व्यवस्था पुलिस मुख्यालय शिमला (Shimla) भगत सिंह को कमांडेंट पहली एचपीएपी जुन्गा तैनात किया है।
वहीं, एसपी एसडीआरएफ जुन्गा राकेश सिंह को कमांडेंट पांचवीं आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर (Bilaspur) तैनात किया है। दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय शिमला में आईजी कल्याण व प्रशासन डीके यादव एडीजी कानून एवं व्यवस्था का का प्रभार भी देखेंगे। वहीं आईजीपी एपीएंडटी एडीजीपी एपीएंडटी से संबंधित कार्य भी देखेंगे।