-
Advertisement
Fake Degree Case: मानव भारती विवि के मालिक राणा को 6 दिन का पुलिस रिमांड
सोलन। फर्जी डिग्री केस में गिरफ्तार मानव भारती विश्वविद्यालय (Manav Bharti University) के मालिक राजकुमार राणा को 6 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पिछले रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने रिमांड पर भेजा है। आरोपी को 6 दिन का पुलिस रिमांड मिलने की पुष्टि एएसपी शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है। बता दें कि हाईकोर्ट (High court) से जमानत याचिका खारिज होने के बाद राणा की गिरफ्तारी हुई थी। हाईकोर्ट ने मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 2 जून को पारित आदेशों के तहत उसे फिलहाल अंतरिम अग्रिम जमानत प्रदान की गई थी।
यह भी पढ़ें: FIrst Hand: कैबिनेट में जगह पाने के लिए लार टपकाए बैठे Leaders के लिए CM Jai Ram का फरमान
न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने सरकार द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट का अवलोकन करने व दोनों पक्षकारों की दलीलें सुनने के पश्चात प्रार्थी की जमानत याचिका खारिज कर दी। याचिका खारिज होने के बाद आरोपी को मामले की जांच को गठित एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। उसे आज तक का पुलिस रिमांड मिला था। गौरतलब है कि फर्जी डिग्री प्रकरण (Fake Degree Case) को लेकर प्रार्थी के खिलाफ 8 मार्च 2020 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467 व 468 के तहत सोलन जिला के धर्मपुर पुलिस थाना के समक्ष अपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद मामले में गठित एसआईटी ने राजकुमार राणा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पहले और भी गिरफ्तारियां हुई हैं।