-
Advertisement
बहाल हुआ मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग, चंडीगढ़-मनाली NH अभी भी बंद
मंडी। करीब 22 घंटे बाद मंडी-कुल्लू वाया कटौला मार्ग यातायात के लिए बहाल (Open for Traffic) हो गया है। रविवार शाम करीब 6 बजे यह मार्ग 3 स्थानों पर भूस्खलन (Landslide) के कारण बंद हो गया था। कमांद के पास था भारी संख्या में मलबा पहाड़ी से सड़क पर आ गिरा था। इसे खोलने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लंबी जद्दोजहद के बाद सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे इसे एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। चंडीगढ़-मनाली NH (Chandigarh Manali NH) अभी भी बंद है।
यहां अभी भी लैंडस्लाईड का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारी मशीनरी को मौके पर ही तैनात रखा है। पुलिस के जवानों को भी निगरानी के लिए तैनात किया गया है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि यदि कोई छोटी गाड़ी में कुल्लू (Kullu) की तरफ जाना चाहता है तो इस मार्ग का सहारा ले सकता है। लेकिन यह मार्ग सिर्फ कुल्लू जाने वालों के लिए ही होगा। वापस आने वालों को दूसरे रास्ते से आना होगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि जो लोग फंसे हैं उन्हें निकाला जा सके और जाम की समस्या भी पेश न आए।
चंबा के स्टूडेंट्स को किया रेस्क्यू
पाराशर में फंसे चंबा (Chamba) के 100 के करीब स्टूडेंट्स और अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। यहां बागीपुल के पास नाले में बाढ़ आने के कारण सारा मलबा सड़क पर गया था और इस कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी। सोमवार को तहसीलदार और डीएसपी पधर ने मौके पर खड़े होकर इस काम को करवाया और कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया। डीएसपी पधर संजीव सूद ने लोगों से अपील की है कि वे बरसात के इस मौसम में अनावश्यक यात्राओं से बचें और जरूरी होने पर ही कहीं जाएं।