-
Advertisement
सेना से उठाया जाएगा योगेश की आत्महत्या की जांच का मामलाः बोले भाई धीरज
मंडी। अपनी प्रेमिका के नाम अपने हाथ पर संदेश लिखने के बाद खुद को मौत के घाट उतारने वाले सैनिक योगेश कुमार का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। आज सुबह योगेश का शव उनके पैतृक गांव सुराहण पहुंचा। शव के गांव में पहुंचते ही पूरा गांव चीखो-पुकार से सहम उठा। हर आंख नम थी। सेना की तरफ से दो जवान शव के साथ आए थे, जिन्होंने अंतिम संस्कार में भाग लिया। अंतिम संस्कार के बाद योगेश के बड़े भाई धीरज ने कहा कि मामले की सही जांच के लिए सेना के अधिकारियों से सलाह मशविरा करके उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। जिस लड़की का नाम योगेश ने हाथ पर लिखा था वो पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बात की जांच के लिए कहा जाएगा कि क्या योगेश को मौत के लिए उकसाया गया? बता दें कि योगेश का बड़ा भाई धीरज भी सेना में ही तैनात है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: डिम्पल तेरा बत्रा तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता, इसलिए मैं आ रहा हूं
बता दें कि 22 वर्षीय सैनिक योगेश कुमार ने सोमवार देर रात को डयूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर दी थी। मरने से पहले योगेश ने अपनी हथेली पर लिखा- ’’विनोद अक्षय मुझे माफ करना। डिंपल तेरा बत्रा तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता इसलिए मैं भी आ रहा हूं। आई लव यू डिंपल।’’ योगेश की मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसुध हो गया। माता-पिता अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group