-
Advertisement
आठ साल से पंजाबी भाषा के शिक्षकों के पद नहीं भर पाई सरकार, 2016 में निकाली थी नोटिफिकेशन
Punjabi Language Teacher: हमीरपुर पंजाबी अध्यापक (Punjabi Teacher) लंबे समय से प्रदेश की सरकार (Sukhvinder Singh Sukhu) से पद भरने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों के पद नहीं भरे गए हैं। जिसके चलते शनिवार को पंजाबी अध्यापकों के पद निकालने को लेकर एलिमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक (Deputy Director of Elementary Education) के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पंजाबी के 100 अध्यापकों को नियुक्त करने की नोटिफिकेशन निकाली थी। जिसके चलते प्रदेश के सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने टेट (TET) की परीक्षा उतीर्ण की। मगर अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई है।
सीएम सुक्खू से पहले भी लगा चुके हैं गुहार
अभ्यर्थी रीना बाला ने बताया कि सरकार द्वारा 2016 में पद भरने की नोटिफिकेशन (Notification) जारी की थी लेकिन अभी तक पंजाबी अध्यापकों (Punjabi Language Teacher) की भर्ती नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू (CM Sukhu) से भी इस बारे में प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है । लेकिन पंजाबी अध्यापकों के पद नहीं निकाले गए हैं। उन्होंने सरकार मांग की है कि जल्द से जल्द पंजाबी अध्यापकों की नियुक्तियां की जाए।
जल्द खाली पदों को भरे सरकार
वहीं सोनिया ने बताया कि काफी लंबे समय से पंजाबी अध्यापकों (Punjabi Language Teacher) के पद भरने की राह देख रही है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक पंजाबी अध्यापकों की भर्ती नहीं की गई है उन्होंने कहा है इस बारे में सीएम से भी मुलाकात की गई है लेकिन अभी तक पदों को नहीं भरा गया है उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द पंजाबी अध्यापकों के पद भरने की गुहार लगाई है।
अशोक राणा।