-
Advertisement
बारिश से आज और कल की राहत, फिर जमकर बरसेंगे बादल, 8 जिले तर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर (Solan, Sirmour and Kinnaur) को छोड़कर बाकर जिलों में बारिश ने राहत दी है। सिरमौर में सबसे अधिक बरसात हुई है। किन्नौर के भी कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। बाकी मंडी, कुल्लू और कांगड़ा (Kangra) में न के बराबर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बरिश में ब्रेक की भविष्यवाणी की है। 14 तारीख से बादल फिर जमकर बरसेंगे।
यहां मौसम केंद्र (Met Department) के वैज्ञानिक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 14 तारीख को मॉनसून फिर सक्रिय होगा, साथ ही भूस्खलन (Landslide) की समस्या अभी आगे भी बनी रहेगी। विभाग की ओर से 14 जुलाई को कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह आशंका जमाई जा रही है कि बारिश फिर कई हिस्सों में कहर बरसा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 18 जुलाई तक मॉनसून प्रदेश पर मेहरबान रहेगा।
यह भी पढ़े:कुल्लू से 40,000 पर्यटकों को किया रेस्क्यू, चंद्रताल के लिए निकले सीएम
8 जिलों में रिकॉर्ड टूटा
उन्होंने कहा कि हिमाचल के 8 जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश (Record Breaking Rain) हुई है। इसमें सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना शामिल है। इससे पहले इस तरह की बारिश देखने को नही मिली है यही नहीं किन्नौर और लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में जहां काफी कम बारिश होती थी, वहां भी इस बार जमकर बारिश हुई है, जबकि लाहुल-स्पिति में बर्फबारी भी हुई है। मंडी और कुल्लू में काफी नुकसान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि 2 दिन बारिश से राहत मिलने से नदियों के जलस्तर में कमी आएगी और बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में भी आसानी होगी।