-
Advertisement
Instagram को अब WhatsApp से लिंक करेगा Meta, जानें आपको क्या फायदा?
(टेक रिपोर्टर) नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) के साथ व्हाट्सऐप (Whatsapp) को कनेक्ट करने के बाद अब मार्क जुकरबर्ग इंस्टाग्राम (Instagram) को व्हाट्सऐप से कनेक्ट करने जा रहे हैं। इससे मेटा (Meta) के तीनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (Social Media Platforms) आपस में जुड़ जाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट (2.23.25.20 तक वर्जन) रोल आउट किया है। अपडेट से पता चलता है कि कंपनी एक वैकल्पिक सुविधा विकसित कर रही है, जो एंड्रॉइड यूजर्स को इंस्टाग्राम पर अपने स्टेटस अपडेट (Status Update) शेयर करने की परमिशन देगा। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह सुविधा ऐप के आगामी अपडेट के साथ उपलब्ध होगी।
यह बिल्कुल ऐसा ही है, जैसे आप अभी जब आप फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करते हैं तो उसी स्टेटस को आप एक साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। ठीक यही बात अब व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के साथ भी होने वाली है। वॉट्सऐप पहले ही यूजर्स को फेसबुक स्टोरी (Facebook Story) पर अपने स्टेटस अपडेट को ऑटोमेटिक शेयर करने की सुविधा प्रदान करता है। जिसमें आप इसे ऑप्शन के तौर पर सिलेक्ट कर सकते हैं। यह सुविधा विभिन्न ऐप्स पर किसी के स्टेटस को अपडेट करने की प्रक्रिया को सरल बनाएगी और यूजर्स को उस समय समय बचाने में मदद करेगी जब वे फेसबुक और वॉट्सऐप दोनों पर एक ही कंटेंट शेयर (Content Share) करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: एलन मस्क का सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ फेल, कमाई घटी, बंद हो जाएगा X?
ऐसे काम करेगा ये अपडेट
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है जो विकल्प दिखाता है जो यूजर्स को फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करने की अनुमति देगा। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वॉट्सऐप इंस्टाग्राम के साथ इंगेज (Engage) होने के लिए शेयर का ऑप्शन देगा, जिसके आने वाले दिनों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
यह सुविधा ऑप्शनल होगी
यह सुविधा न केवल यूजर्स का समय बचाने में मदद करेगी बल्कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर कंटेंट शेयर करने की विश्वसनीयता और स्टेबिलिटी (Reliability And Stability) को भी बढ़ाएगी। इन दो अलग-अलग प्लेटफार्मों पर अलग-अलग अपडेट बनाने और पोस्ट करने के बजाय, यूजर्स एक ही स्टेप में दोनों ऐप्स पर एक ही अपडेट शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा, यह सुविधा ऑप्शनल होगी और यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि वे इसे चालू करना चाहते हैं या नहीं।