-
Advertisement
भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने के साथ शुरू हुआ मिंजर मेला
चंबा। हिमाचल प्रदेश का प्रख्यात मिंजर मेला (Minjar Mela) आज से शुरू हो गया है। भगवान रघुवीर (Lord Raghuvir) को मिंजर अर्पित करने के साथ ही सात दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। सुबह 10 बजे नगर परिषद चंबा कार्यालय से शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 100 लोग ही शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान सभी मंदिरों में जाकर मिंजर भेंट की गई।
यह भी पढ़ें: 25 जुलाई से 1 अगस्त तक होगा मिंजर मेला, मात्र निभाई जाएगी रस्म
मेले के शुभारंभ पर शोभायात्रा के चलते मुख्य बाजार दस बजे से एक बजे तक बंद रहा। आज शाम चौगान में कुंजडी मल्हार (Kunjadi Malhar) की प्रस्तुति होगी। इससे पहले मिंजर मेले को लेकर हर वर्ष आठ सांस्कृतिक संध्याएं होती थीं। मेले का शुभारंभ राज्यपाल करते थे जबकि समापन पर सीएम आते थे। लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते मेला रस्में निभाने तक ही सीमित रह गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: शोभायात्रा के साथ कल शुरू होगा मिंजर मेला, रस्म अदायगी तक रहेगा सीमित
चंबा के मिर्जा परिवार के सदस्य आज भी हिदू भाइयों के लिए मिजर बनाते हैं। रेशम के धागे में मोती पिरोकर बनाई इस मिजर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में चढ़ाने के बाद ही मिजर महोत्सव यानी मिजर मेला शुरू होता है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी मिंजर मेले के दौरान रस्में ही अदा की जाएंगी। मेले के दौरान सांस्कृतिक, व्यापारिक व खेलकूद गतिविधियों पर विराम रहेगा। मिंजर मेले की अवधि के दौरान चौगान स्थित कला केंद्र में पांरपरिक कुंजडी मल्हार का गायन होगा। मगर लोगों की चौगान में जाने पर मनाही रहेगी।
लोग कुंजडी मल्हार का विभिन्न माध्यमों से घर बैठ ही लाइव प्रसारण देख पाएंगे। मेले के दौरान चंबा के समृद्ध इतिहास को लेकर ऑनलाइन बेविनार व परिचर्चा भी आयोजित होगी। डीसी चंबा डीसी राणा ने जनपद के लोगों को मिंजर मेला की शुभकामनाए दीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…