- Advertisement -
मंडी। जिला प्रशासन ने इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में दो सांस्कृतिक संध्याएं कम करके यह पैसा शहीदों के परिवारों को देने का निर्णय लिया है। मंडी में आयोजित शिवरात्रि मेला समिति की बैठक में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत किया। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ है, उसके शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो सांस्कृतिक संध्याओं को कम करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन संध्याओं पर जो पैसा खर्च होना था, उसे शहीदों के परिवारों को भेजा जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक मदद दी जा सके। उन्होंने बताया कि मेला समिति के सभी सदस्यों ने इस निर्णय में अपनी सहमति जताई है। प्रशासन ने पूरे महोत्सव की दूसरी और तीसरी सांस्कृतिक संध्या को न आयोजित करने का निर्णय लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है इन संध्याओं पर 15 से 20 लाख का खर्च होना था और यह राशि अब शहीदों के परिजनों को दी जाएगी। बता दें कि मंडी में 5 से 11 मार्च तक सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में हर वर्ष 6 सांस्कृतिक संध्याएं होती हैं लेकिन इस बार प्रशासन ने इसमें कटौती करते हुए सिर्फ चार संध्याओं को ही आयोजित करने का निर्णय लिया है।
- Advertisement -