-
Advertisement
5,000mAh की बैटरी वाला Moto G8 Power Lite भारत में लॉन्च; कीमत 8,999
नई दिल्ली। मोटोरोला की ओर से कंपनी का सबसे अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलेगी। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इसकी बिक्री इस महीने की आखिरी में शुरू की जाएगी। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग अप्रैल में की गई थी। इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का है। इसके अलावा इसमें 2MP मैक्रो कैमरा 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
सिंगल चार्ज के बाद लगातार 100 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं
3…2…1..The #UltimatePower has been launched!🚀
Gear up to experience power like never before with ultimate battery, performance, camera, and much more, with the all-new Moto g8 power lite at just ₹8,999! Sale starts 29th May at 12 PM on @Flipkart: https://t.co/Kc3P3geEqW pic.twitter.com/nAtUy48hFD
— Motorola India (@motorolaindia) May 21, 2020
यह Motorola Moto G8 Plus के बाद इस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। Motorola Moto G बजट स्मार्टफोन सीरीज को भारत में काफी पसंद किया जाता है। यह 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। इस डिवाइस पर सिंगल चार्ज के बाद लगातार 100 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। सिंगल चार्ज पर यह डिवाइस 19 घंटे तक का विडियो प्लेबैक ऑफर करता है। फोन दो कलर ऑप्शन्स आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इसके साथ कई EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 25 मई से शुरू हो रही हैं Domestic Flights, यात्रा से पहले ये गाइडलाइन पढ़ना है जरूरी
4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/A-GPS, माइक्रो-USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में दिया गया है।