-
Advertisement
विक्रमादित्य से बोले मल्टी टास्क वर्कर्ज-4500 रुपए में नहीं होता गुजारा, कुछ करो
Vikramaditya Singh: शिमला। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर्ज (Multi task worker) प्रदेश भर से अपनी मांगों को लेकर आज शिमला में जुटे। बजट सत्र के दूसरे दिन मल्टी टास्क वर्कर ने चौड़ा मैदान में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने भी उनसे मुलाकात की और उनकी मांग को जायज मानते हुए, उनके मसले को सीएम सुक्खू के समक्ष ले जाने की बात कही।
सरकार भी समझे हमारी पीड़ा
मल्टी टास्क वर्कर्ज का कहना है कि वे पूरे 8 घंटे सेवाएं दे रहे हैं, जिसके बदले सरकार 150 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 4500 रुपए मासिक दे रही है, जोकि बहुत कम है। इस कारण परिवार का पालन-पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार उन्हें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र (winter session) के दौरान धर्मशाला( Dharmshala) में सीएम के समझ अपनी बात रखी थी आज फिर वह अपनी मांग को लेकर यहां आए हैं। सरकार को उनकी पीड़ा समझ कर उनके बारे में सोचना चाहिए।
आपदा में इन्होंने बेहतरीन काम किया
वहीं इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इनकी मांगें काफी हद तक जायज है। इन्हें जितना न्यूनतम वेतन दिया जाना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है। आपदा में भी इन्होंने बेहतरीन काम किया है। वह बात सीएम के समक्ष रखेंगे। आर्थिक बदहाली के बावजूद वेतन को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।
यह भी पढ़े:शिमला में महंगी मिलेगी शराब, शौकीनों को झटका; निगम ने प्रति बोतल सेस बढ़ाया
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group