-
Advertisement
कांगड़ा में नैनो कार में लगी भयंकर आग, पलभर में जलकर हुई खाक
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) शहर के पास ही एक नैनो कार (Nano Car) जलकर राख हो गई। यह घटना सोमवार दोपहर घुरकड़ी चौक के पास हुई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कार को जला दिया। आग लगने से सड़क पर दोनों तरफ यातायात बंद हो गया। जिससे लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें: नौहराधार में खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग दोपहर एक बजे नैनो कार में घुरकड़ी चौक के पास अचानक आग (Fire) लग गई। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए कार को कुछ दूर खाली स्थान पर ले गया और तुरंत गाड़ी से बाहर आ गया। वहीं कार को आग लगी देख आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच अग्निशमन विभाग (Fire Department) को भी सूचना दी गई। लेकिन जब तक अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आग कैसे लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।