-
Advertisement
बढ रही महंगाई के बीच एक और मार,अब रखना होगा आमजन को ध्यान
नेटफ्लिक्स ने एक नए फीचर ऐड ए होम फीचर की घोषणा की है। यह फीचर पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है। यदि यूजर्स अपने घर से बाहर अकाउंट का पासवर्ड शेयर करेगा तो उसे इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। नेटफ्लिक्स अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित कई देशों में अगले महीने से ऐड ए होम ऑप्शन की टेस्टिंग शुरू करेगा। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भारत में इसके लिए कितना चार्ज देना होगा। कंपनी ने कहा कि बेसिक नेटफ्लिक्स प्लान पर यूजर्स एक एक्स्ट्रा होम जोड़ सकेंगे, जबकि स्टैंडर्ड और प्रीमियम यूजर्स क्रमशः दो और एक्स्ट्रा होम घर जोड़ सकेंगे। नेटफ्लिक्स इन देशों में यूजर्स को यह कंट्रोल करने की भी अनुमति देगा कि उनके अकाउंट का उपयोग कहां किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स उन्हें जब चाहें सेटिंग पेज से होम्स को हटाने का ऑप्शन भी देगा।