-
Advertisement
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया, भारत में 36 साल बाद जीता टेस्ट मैच
IND vs NZ: टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Test) जीत लिया है। इसी के साथ कीवी टीम ने 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट मैच में अपनी जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने साल 1988 में आखिरी बार भारत में टेस्ट मैच जीता था। अब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया (Team India)को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हराया। इसी के साथ उसने 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम के पास इस स्कोर को हासिल करने के लिए हाथ में 10 विकेट और पूरे दिन का खेल बचा था। ऐसे में वो जीत का प्रबल दावेदार था। न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड को विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया।
New Zealand win the First Test by 8 wickets in Bengaluru.#TeamIndia will look to bounce back in the Second Test.
Scorecard ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#INDvNZ | @idfcfirstbank pic.twitter.com/6Xg4gYo8It
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
बेंगलुरु में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने एक और कमाल किया। पहली पारी में 200 प्लस रन की बढ़त लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)में उसने अपनी 45वीं जीत दर्ज की। बेंगलुरु टेस्ट के पूरे रोमांच की बात करें तो भारत की पहली पारी 46 रन पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने 402 रन का टोटल अपनी फर्स्ट इनिंग में खड़ा किया। कीवी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में रचिन रवींद्र की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा , भारत के खिलाफ पहला और विदेशी जमीन पर भी पहला शतक जड़ा। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 356 रन की बढ़त मिली। सरफराज खान के शतक और ऋषभ पंत की 99 रन की दमदार पारी की बदौलत भारत न्यूजीलैंड की बढ़त से तो उबर गया पर अपनी हार नहीं टाल पाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group