-
Advertisement
हिमाचल में नाइट कर्फ्यू समाप्त, सरकार ने ठेकेदारों की मांगें भी मानी
Cabinet Decision: हिमाचल कैबिनेट की बैठक( Himachal cabinet meeting) सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। अचानक बुलाई गई इस बैठक में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं रहे । कैबिनेट बैठक( cabinet meeting) में सरकार ने कोरोना पाबंदियों में लोगों को बड़ी राहत दी है। इस बैठक में नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में रात को भी लोग बिना किसी रोक टोक से आवाजाही कर सकेंगे। इसके अलावा नो मास्क नो सर्विस का नियम जारी रहेगा। लेकिन सरकार ने लोगों को रात्रि कर्फ्यू से राहत दे दी है।कैबिनेट मीटिंग में कोरोना बंदिशों में भी ढील देने को लेकर फैसला हुआ है। अब इंडोर और आउटडोर में क्षमता के 50 फीसदी लोग एकत्र हो सकेंगे।वह क्षमता 1000 लोगों की भी हो सकती है 2000 की भी हो सकती है
यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट बैठक शुरू, ठेकेदारों की हड़ताल और वेतन विसंगति आ सकता है फैसला
जाहिर है आज की कैबिनेट बैठक जयराम ठाकुर ने अचानक बुलाई थी। बैठक सुबह दस बजे राज्य सचिवालय में शुरू हुई व एक घंटा से ज्यादा समय तक चली।कैबिनेट में ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य बंद करने के गंभीर होते मामले परकैबिनेट में चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स को संशोधित पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पेंशन नियम पर चर्चा हुई।